कैमिकल युक्त रंगों की जगह फूलों से खेलें होली, जल को करें संरक्षित : खन्ना
होशियारपुर 24 मार्च: भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना जो कि बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ चैरीटेबल ट्रस्ट जेजों के चेयरमैन का दायित्व भी निभा रहे हैं के मार्गदर्शन में ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा औघड़ गल्र्ज कालेज जेजों में होली के उपलक्षय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके खन्ना ने कहा कि होली रंगों का तथा खुशियों का त्यौंहार है। होली का त्यौंहार समाज में आपसी प्रेम व भाईचारे का संचार करने में सहायी होता है। होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते हैं। समाज को एकजुट रखने में होली का त्यौंहार अहम भूमिका निभाता है। आधुनिक युग में आज होली खेलने के तरीके बदल चुके हैं। कैमिकल युक्त रंगों से जहां आंखों तथा त्वचा को नुक्सान होता है वहीं कुदरत की अनमोल देन पानी की भी बर्बादी होती है।
ऐसे में यदि हम फूलों के साथ होली खेलें तो इससे न केवल कैमिकल युक्त रंगों से होने वाले शारीरिक नुक्सान से बचा जा सकता है बल्कि पानी को भी बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। इस मौके प्रिं. कर्मजीत कौर की देखरेख में कालेज की सभी छात्राओं ने फूलों की होली खेलकर समाज को सार्थक संदेश दिया। इस मौके छात्राओं द्वारा अपने अपने घरों से लाए गए भोजन से ट्रस्ट के सभी पदाधिकारीयों, उपस्थित गणमान्यों, कालेज स्टाफ व छात्राओं ने सहभोज कर एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने होली के पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित संतूर अंतर्राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल फगवाड़ा की प्रिं. डा. ज्योति खन्ना ने अपनी लिखित पुस्तकें कालेज को उपहार स्वरूप दीं। इस मौके ट्रस्ट के पदाधिकारीयों द्वारा चेयरमैन अविनाश राय खन्ना के नेतृत्व में सम्मानित भी किया गया। का विशेष सम्मान किया। इस मौके खन्ना सहित ट्रस्टी जगमोहन खन्ना, अश्वनी खन्ना, ज्योति भूषन सूद, सरपंच अशोक दत्त, पंच प्रवीन लसाडा, कालेज का स्टाफ़ तथा छात्राएं मौजूद थीं।