गर्भवती महिलाओं के एचवी लेवल पर विशेष ध्यान दिया जाए: डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा
होशियारपुर 22 मार्च 2024: सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा ने ब्लॉक पीएचसी हारटा बडला में एसएमओ डॉ. मनप्रीत बैंस, एलएचवी, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं और ब्लॉक के आशा फैसिलिटेटरों के साथ बैठक की। इस दौरान उनके साथ भूपिंदर सिंह भी मौजूद थे।
डॉ. डमाणा ने कहा कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के प्रयासों के तहत सबसे पहला काम यह है कि कोई भी गर्भवती महिला पंजीकरण होने से वंचित न रहे। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने के बाद हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर हर पखवाड़े उनका फॉलोअप किया जाए। अगर रिकवरी नहीं हो रही है तो समय रहते तुरंत रेफर करें। रेफरल के बाद भी फॉलो-अप जरूरी है।
उन्होंने निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं के एचबी लेवल पर भी विशेष फोकस रखा जाए। एनीमिया से पीड़ित गर्भवती महिलाओं की हर पखवाड़े जांच की जानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी मातृ मृत्यु एनीमिया के कारण न हो। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का फॉलोअप किया जाए एवं डायरी मेनटेन की जाए।
उन्होंने एएनएम, कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलिटेटरों को अधिक से अधिक संख्या में आभा आईडी बनाने के लिए प्रेरित किया तथा इस कार्य को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने को कहा।