वोटर जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक ’’जागो वोटर जागो’
होशियारपुर : यहां बी.ए.एम. खालसा कॉलेज गढ़शंकर में जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर के दिशा निर्देश अनुसार प्रिंसिपल लखविंदरजीत कौर के नेतृत्व में वोटर जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक ’’जागो वोटर जागो’’ नेहरू युवा केंद्र होशियारपुर द्वारा श्री अशोक पुरी तथा उनकी टीम के सदस्यों गुरमेल धालीवाल (पहला आदमी),अमृत लाल (दूसरा आदमी), दिलराज सिंह (तीसरा आदमी), सुखविंदर राणा तथा कुलदीप माही द्वारा खेला गया।
जिसमें विद्यार्थियों को वोट का महत्व और वोट के अधिकार का सही प्रयोग करने का संदेश दिया। इस अवसर पर बी.ए. तीसरा वर्ष की छात्रा स्नेहा ने सभी विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलवाई। इस अवसर पर संस्थान के स्वीप नोडल अधिकारी श्री सोहन लाल, सहायक नोडल अधिकारी बलवीर सिंह, जाहन्वी अग्रवाल, प्रो. नरेश कुमार, कॉलेज के नोडल अधिकारी डा. अरविंदर सिंह तथा समूह स्टाफ द्वारा संपूर्ण सहयोग दिया गया। इस अवसर पर लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।