शिव सेना सर्व धर्म पार्टी ने मिलावटखोरों के खिलाफ कारवाई के लिए सिविल सर्जन को सौंपा मांग पत्र
होशियारपुर: शिव सेना सर्व धर्म पार्टी द्वारा पंजाब उप-प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में बलविंदर कुमार डुमाना, सिविल सर्जन होशियारपुर को खाने पीने की वस्तुओं में मिलावट को लेकर एक मांग पत्र दिया गया। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा डी.एच.ओ. लखबीर सिंह के रिटायर होने के बाद शहर में खाने पीने की वस्तुओं में फिर से मिलावट शुरु हो गई है।
अब दुकानदारों और रेहड़ी वालों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वो शरेआम खाने पीने की वस्तुओं में मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहें हैं। उन्होने सिविल सर्जन से मांग की कि ऐसे मिलावटखोरों के खिलाफ विभाग कड़ी कानूनी कारवाई करे और लोगों को साफ सुथरी खाने पीने की वस्तुएं उपलब्ध करवाये ताकि लोग मिलावटी खादय पद्धार्थ खा कर बीमार ना हों।
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया कि वे इस बारे में शीध्र ही कारवाई करेंगे। इस अवसर पर जिला यूथ प्रधान जग्गा पहलवान, पिंकेश्वर राये, लाडी, संजय, मणी तथा जगतार सिंह आदि उपस्थि