डा. राज के चुनाव प्रचार की कमान उन के परिवार ने संभाली

होशियारपुर: आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार डॉण् राज कुमार चब्बेवाल अपने चुनाव प्रचार में सम्पूर्ण सक्रिय हैं और वह होशियारपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें और घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। इसमें इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायकए विधानसभा क्षेत्र प्रभारी पार्टी पदाधिकारी तो सक्रिय भूमिका निभा ही रहे हैं।
डॉ. राज के परिजन भी पीछे नहीं हैं। डॉ. राजकुमार के छोटे भाई और आप नेता डॉ. जतिंदर कुमार और उनकी पत्नी श्रीमती सोनिया चब्बेवाल और होशियारपुर के गांवों में लोगों से मिल रहे हैं। कहीं बैठकें कर रहे हैं। घर घर जा रहे हैं साथ ही मतदाताओं से भी व्यक्तिगत तौर पर भी मुलाकात कर रहे हैं।


लोगों से डॉ राज के पक्ष में वोट करने का आग्रह करते हुए दोनों अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वह डा राज द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद दिलाते हुए लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे उन्हें क्षेत्र और क्षेत्र की जनता की सेवा करने का एक और मौका दें और आश्वस्त कर रहे हैं कि डॉ. राज हलके के विकास में कोई कमी नहीं रखेंगे।
