पुलिस थानों में मुलाजि़मों की कमी के कारण शहर में बढ़ रही है अपराधिक घटनाऐं: नई सोच संस्था

होशियारपुर : युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान सरकार का सराहनीय कार्य है लेकिन इसके इलावा चोरियों, गुण्डागर्दी, लूटपात की घटनाओं को रोकने के लिए थानों में पुलिस मुलाजि़मों की पूर्ति करे पंजाब सरकार, उक्त बात नई सोच वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही।
उन्होने बताया कि सभी थानों में जरुरत के मुताबिक पुलिस मुलाजि़म मौजूद नही है जिस कारण अपराधिक छवि वाले लोगों को पता है कि जितनी देर में यहां पुलिस ने आना है उतनी देर में तो घटना को अन्जाम देकर वह प्रदेश से बाहर निकल सकते हैं। अक्सर देखने में आया है कि शहर के पुलिस थानों में 1-2 मुलाजि़म ही होते हैं और रात को थानों के गेट अन्दर से बन्द कर दिये जाते हैं। गैंद-भाटिया ने बताया कि अक्सर छोटे-छोटे कामों के लिये थाने में पब्लिक को घंटो इन्तज़ार करते हुुये देखा जाता है।


उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब स.भगवन्त मान जी से अपील की कि थानों में पुलिस मुलाजि़मों की पूर्ति करे, चाहे तो नई भर्ती के द्वारा और फिलहाल पी.ए.पी जालंधर और जहानखेलां में भर्ती हुये नये जवानों को थानों में लगाकर मुलाजि़मों की पूर्ति करे ताकि गुण्डागर्दी, चोरी और आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके और लोग राहत की सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि जिस एस.एच.ओ के इलाके में ज्यादा आपराधिक घटनायें हों उसके खिलाफ कानूनी कारवाई होनी चाहिये ताकि इस डर से वह अपनी जि़म्मेवारी निभाये।

गैंद-भाटिया ने कहा कि जितना ज़ोर पंजाब पुलिस लोगों के चलान काटने में लगा रही है अगर उतना ज़ोर ऐसे चोरों को पकड़ने में लगाये तो लोग सुख का सांस ले सकेंगे जो कि घर से 2 घंटे के लिये भी ताला लगाकर जाने से डरते हैं।
इस अवसर पर यशपाल शर्मा, मधुसूदन तिवारी, अरुण तनेजा, लक्की भाटिया, विनय खन्ना, विनोद मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।