Uncategorized

मानव जन्म मानवता के काम आना चाहियेः अविनाश राय खन्ना

होशियारपुर : रोटरी आई बैंक एवं कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में सोसाईटी का नया कार्यालय खोलने हेतु समारोह का आयोजन लाला सुन्दर दास कपूर चैरिटेबल सोसायटी (डैफ एंव मिउट) भंगी पुल, हरियाणा रोड पर किया गया।

जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व राज्य सभा सदस्य श्री अविनाश राये खन्ना ने बतौर मुख्यातिथी उपस्थित होकर किया। इस अवसर पर श्री खन्ना ने 5 लोगों को जिनमें श्री राकेश डोगरा, हर्ष सूद, नसीब चन्द, सुमन बांसल, मिठा राम को जिन्होंने शरीर दान करने हेतु प्रण पत्र भरे हुये थे उन्हें मैडिकल कॉलेज पटियाला से प्राप्त हुये रजिस्ट्रेशन कार्ड भी वितरित किये।

इस अवसर पर श्री खन्ना ने कहा कि रोटरी आई बैंक कार्निया ब्लाईंडनैस से पीडि़तों व शरीर दान करने हेतु लोगों को जागरूक कर एक मिसाल कायम कर रहा है। जिसका लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है, विशेष तौर पर जो लोग अन्धरी जि़न्दगी जी रहे हैं।

इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा व जे.बी.बहल ने कहा कि नेत्रदान व शरीर दान के प्रति जागरूकता ही कोर्निया ब्लाईंडनैस से पीडि़तों को नई रोशनी देने तथा मैडिकल साईंस को बढ़ावा देने का सबसे बड़ा उत्तम माध्यम है और श्री अरोड़ा ने कहा कि मरणोपरांत शरीर दान से मैडिकल साईंस की पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिये मानव शरीर से जुड़ी खोज को और विस्तार से करने के लिये सफलता मिलेगी। इसलिये सोसायटी द्वारा नेत्रदान एवं शरीर दान करने के लिये जागरूकता फैलाई जाती है।

श्री अरोड़ा ने कहा कि पहले लोग अपनी खुशी पौधारोपण करके मनाते थे। अब इसके साथ-साथ लोग नेत्रदान प्रण पत्र व शरीर दान प्रण भरकर मनाने लगे हैं जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है। डॉ. जमील बाली ने कहा कि जीते जी तो हम कई तरह के दान करते हैं लेकिन यह दान मरणोपरांत ही किया जाता है और जाने के बाद भी कईयों की जि़न्दगी रोशन करता है।

इस अवसर पर डॉ.जमील बाली, वीना चोपड़ा, मदन लाल महाजन, अविनाश सूद, प्रो. दलजीत सिंह, जसवीर कंवर, जगदीश अग्रवाल, दीपक मेंहदीरत्ता, दविन्दर अरोड़ा, अनुराग सूद, रेणु कंवर, अशवनी दत्ता, अमित नागपाल, तरूण सरीन, शरद मेहता, तमन्ना, बाबू व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page