59 लाख रुपये की लागत से तैयार सड़क का किया लोकार्पण

होशियारपुर, 22 अप्रैल ( होशियारपुर ): लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर के सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल और विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल के विधायक डॉ. ईशांक कुमार ने संयुक्त रूप से मेहटियाना-फुगलाना लिंक रोड का उद्घाटन किया। इस सड़क की कुल लंबाई 1.74 किलोमीटर है और इसे 59 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
इस उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विशेष रूप से फुगलाना के सरपंच विपन ठाकुर, डॉ. बारतु राम, परमजीत सिंह सैली, गुरमीत सिंह पंच, सुखबीर ढिल्लों, मोनू पंच, सरवर सिंह पंच, प्रेम सिंह सैनी, मेहटियाना के सरपंच कश्मीर सिंह, परमिंदर सिंह पप्पू, धर्मपाल शर्मा, जग्गी, हैप्पी, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।सड़क उद्घाटन के मौके पर सांसद डॉ. चब्बेवाल ने कहा कि यह लिंक रोड दो गांवों को जोड़ते हुए आवागमन को सुविधाजनक बनाएगी और स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगी।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।विधायक डॉ. ईशांक ने भी इस परियोजना को ग्रामीण क्षेत्र की प्रगति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि हम हर गांव तक पक्की सड़क, साफ पानी, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।दोनों नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब में विकास की राजनीति ही प्राथमिकता है।

सड़कों के निर्माण से जहां एक ओर स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर कृषि व व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।ग्रामीणों ने भी इस परियोजना के पूर्ण होने पर खुशी जताई और सांसद व विधायक का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में डॉ. ईशांक ने जनता को भरोसा दिलाया कि इसी प्रकार के विकास कार्य भविष्य में भी लगातार होते रहेंगे।
यह उद्घाटन कार्यक्रम न केवल क्षेत्र के लोगों के लिए सहूलियत लेकर आया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि पंजाब अब तरक्की की नई राह पर चल पड़ा है, जहां हर गांव, हर कस्बा विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा।