सफाई कर्मचारी यूनियन की ओर से बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया मज़दूर दिवस

होशियारपुर : सफाई कर्मचारी यूनियन की ओर से आज दिनांक 01-05-2024 को मज़दूर दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यूनियन मैंबरों की ओर से शिकागो के शहीदों के लिए 2 मिन्ट का मौन धारण कर तथा डा. भीम राव अम्बेडकर जी की तस्वीर के आगे मोमबत्ती जला कर लाल सलाम के साथ श्रद्धांजलि भेंट की गई।
इस अवसर पर प्रधान करनजोत आदिया की ओर से बताया गया कि शिकागो के अन्दोलन में शहीद हुये मज़दूरों की शहादत के कारण ही सभी देशों में फैक्टरी मज़दूर, खेती मज़दूर तथा सरकारी मज़दूरों के काम का समय 12 घंटे से घटाकर 8 घंटे किया गया। जिसका ऋण हम कभी भी चुका नही सकते। भारत में इस अन्दोलन का फैसला बाबा साहिब डा. भीम राव अम्बेडकर जी की बदौलत करवाया गया।


इस अवसर पर विशेष तौर पर उप-प्रधान सोमनाथ आदिया, विक्रमजीत बंटी, बलराम भट्टी, राकेश कुमार सिद्धू, जै गोपाल, अशोक हंस, हीरा लाल, हरबिलास, जोगिन्दर पाल आदिया दीपक आदिया, देसराज देसा, सुरिंदर पाल, सुखदेव आदिया तथा अन्य साथी मौजूद थे।
