शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखें : जावेद खान

होशियारपुर: शिव सेना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान कमलेश भारद्वाज और राष्ट्रीय यूथ अघ्यक्ष बंटी जोगी की आज्ञानुसार कार्यकरणी पंजाब प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में फतेहगढ़ चूंगी होशियारपुर में शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजति अर्पित की गई।
इस अवसर पर जावेद खान ने कहा असंख्य शहीदों ने अपनी जाने कुर्बान कर इस देश को आज़ादी दिलवाई है तथा हमें उनकी शहादत को भूलना नहीं चाहिए। उन्होने युवाओं से अपील की कि नशे को त्याग कर शहीद भगत सिंह के वताये हुए रास्ते पर चल कर पंजाब और देश की तरक्की में योगदान दें।


इस अवसर पर जिला यूथ प्रधान जग्गा पहलवान, जगतार सिंह, लाडी पहलवान, पास्टर जॉनसन, संकेत, अमन, विक्की आदि उपस्थित थे।
