एचडीसीए की टीम ने धामी की शानदार बल्लेबाजी की बदोलत कैंब्रिज इलैवन को दी करारी हार

होशियारपुर : होशियारपुर रेलवे मंडी क्रिकेट ग्राउंड में सतप्रीत सिंह साबी की अगुवाई में करवाई जा रही एचडीसीए चैंपियनशिप सेशन 1 में खेले गए मैच में एसडीसीए के कप्तान कुलदीप धामी के द्वारा खेली गई 40 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी की बदौलत कैंब्रिज इलैवन को 8 रनों से करारी हार दी।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सतप्रीत सिंह साबी ने बताया कि टॉस जीतकर पहले एसडीसीए टीम ने बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में सात विकेटों के नुकसान पर 136 रन बनाएं। जिस में कप्तान कुलदीप धामी ने 64 रन, पुलकित शर्मा ने 26 रन, हैप्पी कुलबीर 22 रन, कर्मबीर 19 रनों का योगदान दिया। कैब्रिज इलैवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुमित रामपाल व करन चावला ने 2-2 विकेट झटकाएं।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैब्रिज इलैवन की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रनों पर ही सीमट गई। जिसमें हरविंदर ने 49 रन, साबी हरियाना ने 23 रन, कप्तान बिन्नी ने 13 रन, जेडी ने 17 रनों का योगदान दिया। एचडीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यण अरोड़ा ने 2 विकेट, हैप्पी कुलबीर, कर्मबीर, दीपक कश्यप ने 1-1 विकेट हासिल किया।

एसडीसीए के कप्तान कुलदीप धामी द्वारा खेली गई 40 गेंदों में शानदार 64 रन बनाने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला कोच दलजीत सिंह, कोच दलजीत धिमान, सुमित कुमार, संजीव कुमार, पाली पट्टी, कुमार विनोद, विवेक शर्मा, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।