Hoshairpurਮਨੋਰੰਜਨ
बैसाखी का पंजाबी सभ्याचार के साथ खास संबंध: प्रो. शाइना

होशियारपुर : डांस विज़न की तरफ से बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर स्टूडियो निदेशक प्रो. शाइना ने कहा कि महिलाओं, मुटियारो और गभरूओं की तरफ से पंजाबी सभ्याचार को पेश करते हुए गिद्दा, भांगड़ा और अन्य मनोरंजन प्रोग्राम पेश की गई।
उन्होंनें कहा कि इस मौके पर पंजाब से लुप्त हो रहे विरासत को संभालने और इसे आगे बढ़ाने का प्रण लिया गया।


इस अवसर पर कृष्णा परमार, शशी शर्मा, कमलप्रीत, प्रभदीप, अमनदीप, शुभम, सुखमीत, बलजीत, सिदक, जिया, सिमरनप्रीत, हरमन, हिमांक, सनरीत, अरआही, हरगुन, सीरत, अमायरा, मनसीरत, गुरदीप, प्रीयल, भवजीत, गुरप्रीत, भवजीत, सचित, तनवीर, सुखदीप आदि उपस्थित रहे।
