आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने वार्ड नं. 6, 7 एवं 27 से भरे नामांकन पत्र

होशियारपुर, 12 दिसंबर: नगर निगम के तीन वार्डों में होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी वार्ड नं. 6 से राजेश्वर दयाल बाबी, वार्ड नं. 7 से नरेन्द्र कौर तथा वार्ड नं. 27 से शरणजीत कौर हुंदल ने आज विधायक ब्रहम शंकर जिम्पा, मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी और डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
वार्ड नं. 6 से राजेश्वर दयाल बाबी, वार्ड नं. 7 से नरेन्द्र कौर तथा वार्ड नं. 27 से शरणजीत कौर हुंदल उम्मीदवार


रिटर्निंग अधिकारी के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद तीनों उम्मीदवारों ने उन पर विश्वास व्यक्त करने के लिए आम आदमी पार्टी की संपूर्ण लीडरशीप का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान सरकार द्वारा किए गए विकास को देखते हुए लोक ष आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की झोली अलग अलग चुनाव मे जीत डाल रहे हैं ।

उन्होंने लोगों से अपील भी की कि विकास कार्यों को और अधिक गति देने के लिए तीनों वार्डों में आम आदमी पार्टी को वोट देकर उनकी जीत सुनिश्चित किया जाये।
आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर एवं विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आप सरकार ने पौने तीन साल के दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रिकॉर्ड विकास किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में पंजाब ने नये आयाम स्थापित कर लोगों के लिए पारदर्शी और सुचारू प्रशासन सुनिश्चित किया है।
उन्होंने विश्वास जताया कि निगम चुनाव में भी जनता आम आदमी पार्टी को पूरा समर्थन देगी और जीत का श्रेय उनके उम्मीदवार को देगी।
ब्रम शंकर जिम्पा, मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा और अन्य नेताओं ने बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया
इस अवसर पर जिला प्लानिंग कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर, कुलविंदर सिंह हुंदल, काका सहोता, चेयरमैन विक्रम शर्मा, काउंसलर मुखी राम, काउंसलर प्रदीप बिट्टू, काउंसलर बलविंदर बिंदी, लक्की चंदन, मोहित सैनी, मुकेश मल, विजय अग्रवाल, जसवन्त राय, बलविंदर कौर , मंजीत कौर, अमरीक चौहान, जतिंदर कौर, गंगा प्रसाद, इंदरजीत कौर, हरपाल सिंह, अवतार सिंह कपूर, कमलजीत कटारिया, तीर्थ राम, सुदर्शन धीर, राकेश साहनी, सरदारी लाल, बिंदु शर्मा, विपन कुमार जैन, अजय वर्मा, अजय सैनी, राकेश कुमार, परमजीत सिंह पम्मा, करमवीर बाली, विक्की, बिल्लू आदि भी मौजूद थे।