लोग बिना किसी लालच और जात-पात से उपर उठ कर सांसद चुने जो शहर का विकास करवाये: जावेद खान

होशियारपुर: शिव सेना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बंटी जोगी की आज्ञानुसार कार्यकरणी पंजाब प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई। इस अवसर पर जावेद खान ने होशियारपुर के समूह निवासियों को वोट डालने की अपील की और कहा कि बिना किसी लालच, बिना किसी भेद-भाव तथा जात-पात से उपर उठ कर हमें ऐसा सांसद चुने जो हमारे होशियारपुर जिले का विकास करवाये और संसद में हमारे लिए आवाज उठाये।
इससे पहले होशियापुर से कई सांसद और मंत्री बन चुके हैं लेकिन किसी ने भी कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जिसे याद रखा जा सके। होशियारपुर के युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के लिए कोई नया उद्योग नहीं लाये। जो मंत्री बने थे वह केवल सैर सपाटे के लिए होशियारपुर आते थे न कि होशियारपुर की जनता के दुख दर्द दूर करने के लिए और न ही उन्होने लोगों की भलाई के लिए कोई काम किया। हमें एक ऐसा सांसद चुनना चाहिए जो बिना किसी लालच के लोगों और किसानों की भलाई के लिए काम करे। उन्होने होशियारपुर निवासियों से अपील की कि वे बढ़ चढ़ कर वोट डालने जायें।


इस अवसर पर बिट्टू लंगेरिया, संदीप सूद, पिंकेश्वर राये, मंधीर सिंह रिंका, दीपक शर्मा, विक्की टोनी, जग्गू, परविंदर कुमार, जसवीर सिंह जग्गा पहलवान, जस्सी, काका, साबी, राहुल ठाकुर, अश्वनी कुमार, सागर, मनी, हरविंदर सिंह हैप्पी, रवि कुमार, राजिन्द्र पाल, संतोख ठाकुर और भारी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे।
