डोगरा पैरामेडिकल फाउंडेशन के द्वारा छात्रों को डेंगु के ख़िलाफ करवाया जगारूक

होशियारपुर ( हरपाल लाडा ): डोगरा पैरामेडिकल फाउंडेशन ने मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश डोगरा की अध्यक्षता में डोगरा पैरामेडिकल गुरुकुल होशियारपुर में स्टाफ और छात्रों के साथ डेंगू के बचाव प्रति विशेष सेमिनार किया।
जिसमें मुकेश डोगरा ने डेंगू के लक्षण, परहेज और इलाज के बारे में बताते हुए कहा कि हमें अपने घरों और आस पास की जगह में पानी को इकठ्ठा नहीं होने देना चाहिए, और समय-समय पर कीटनाशक स्प्रे भी कर देनी चाहिए ताकी हम डेंगू से बच सके|


इस अवसर पर छात्रों के बीच चार्ट और भाषण प्रतियोगिताएं भी करवाई, जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया और डेंगू के बचाव प्रति जानकारी को साँझा किया|

इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यगण और डोगरा पैरामेडिकल का स्टाफ रितिका, बिन्दु राजिंदर कौर,अमन और छात्र उपस्थित रहे।