खुशहाली का प्रतीक है बैसाखी का त्यौहार: नीति तलवाड़

होशियारपुर ( हरपाल लाडा ): पंजाब किसानी प्रधान प्रदेश है और जब खेत में फसल लेह लहाती तो है तो उसे देखकर पंजाब का बच्चा-बच्चा जिस खुशी का आनंद मानता है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता इसलिए किसान हजारों सुंदर सपने संजोकर गेहूं की फसल पकने का इंतजार करता है और फसल पकने पर पंजाब की महिलाएं परमात्मा का शुक्र गुजार होने के साथ-साथ आने वाले अनाज की भी पूजा अर्चना करती हैं।
उपरोक्त शब्द पूर्व पार्षद नीति तलवार ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बैसाखी के त्यौहार को मनाते हुए कहीं । नीति तलवार ने कहा कि आधुनिक युग हमारे त्योहार की भावनाओं को पीछे छोड़ता जा रहा है।


उन्होंने कहा अगर हम अपनी संस्कृति और त्योहार की मूल प्रकृति के अनुसार इन्हें मनाते हुए आधुनिक युग में जाएं तो हम खुशहाल जीवन जी सकते हैं और आधुनिक युग का आनंद मान सकते हैं।

नीति तलवाड ने कहा कि हमें इस बात के लिए सचेत होना पड़ेगा की बाहरी ताकते हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़ ना कर पाए और अपना हर त्यौहार हम भारतीय तरीके के साथ संपन्न करें।
इस मौके पर महिलाओं ने गेहूं की फसल की पूजा अर्चना के साथ रंगारंग कार्यक्रम में भी आयोजित किया।कार्यक्रम में उषा किरण, सीमा बग्गा, सोनिया तलवार, कृष्ण थापर ,सुखविंदर कौर प्रिया सैनी, मुस्कान पाराशर, बब्बू सैनी सर्वजीत कौर सोनू सैनी रोजी , सिम्मी वधावन, हेमा शर्मा आदि महिलाओं ने भाग लिया।