माता पिता की पूण्यतिथी ज़रूरतमंदों की सहायता कर मनायेंः उमेश राणा

होशियारपुर : लायन्ज़ क्लब विश्वास होशियारपुर की ओर से सचिव लायन उमेश राणा ने अपने माता जी स्वर्गीय सरूप कांता पत्नी स्वर्गीय शाम लाल राणा की पूण्य तिथी के अवसर पर वृद्धाश्रम, राम कलोनी कैम्प में सभी बज़ुर्गों को बूट-जुराबें व खाद्य सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर लायन उमेश राणा ने कहा कि हमें अपने माता पिता की पूण्य तिथी व अन्य खुशी के मौकों को भी ज़रूरतमंदों की सहायता कर मनाना चाहिये और उनकी याद में एक-एक पौधा भी अवश्य लगाना चाहिये तां जो आने वाली पीढि़यों को भी पता चल सके कि यह पौधा भी हमारे परिवार का सदस्य है।


उमेश राणा ने कहा कि आज माता जी की पूण्य तिथी पर वृद्धाश्रम में आकर मन को इतना स्कून मिला जिसकी कोई मिसाल नही। उन्होंने बज़ुर्गों को कहा कि अगर किसी भी चीज़ की ज़रूरत हो तो वह उन्हें अपना बेटा समझ कर निसंकोच कर्मचारी के माध्यम से उन्हें संदेश भेज सकते हैं।

इस अवसर पर लायन हरजीत सिंह भाटिया प्रधान, लायन विजय अरोड़ा, लायन संजीव अरोड़ा, रोहित बरकी, पंकज कुमार, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, गौरव खट्टड़, जीवन कुमार व अन्य उपस्थित थे।