परमजीत सचदेवा ने सफल कारोबार के साथ समाज भलाई को हमेशा पहल दी : कुलतार संधवा
होशियारपुर: समाज में ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जो खुद की तरक्की के साथ-साथ समाज को भी आगे बढ़ाने का जज्बा रखते हैं और हमें गर्व है सामाजिक कार्यकर्ता और सफल बिजनेसमैन परमजीत सिंह सचदेवा पर जो लंबे समय से बिजनेस के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी सफलता हासिल कर रहे हैं और समाज कल्याण के क्षेत्र में बड़ा योगदान दे रहे हैं, यह प्रगटावा पंजाब विधानसभा के सपीकर कुलतार सिंह संधवा ने चंडीगढ़ में परमजीत सचदेवा को परौमीनेंट पंजाबी पुरस्कार देते हुए किया और कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि परमजीत सिंह सचदेवा अपना सामाजिक योगदान जारी रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि परमजीत सिंह सचदेवा जहां पिछले 34 वर्षों से शेयर बाजार में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं, वहीं विशेष बच्चों के लिए जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला चलाने में भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं और इसके साथ ही स्पेशल ओलंपिक्स पंजाब के एरिया डायरेक्टर की सेवा का जिंमा भी इनके कंधों पर है और इसी वजह से उन्हें इस अैवॉर्ड से सममानित किया गया है।
इस समय परमजीत सचदेवा के साथ उनकी पत्नी श्रीमती डिंपी सचदेवा भी मौजूद थीं। इस अवसर पर परमजीत सचदेवा ने कहा कि मेरी सोच हमेशा सभी को साथ लेकर चलने की है, चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो, उन्होंने कहा कि व्यवसाय के साथ-साथ समाज की सेवा भी बहुत महत्वपूर्ण है और हमारा परिवार हमेशा सेवा की भावना से जुड़ा रहा है।
परमजीत सचदेवा ने कहा कि आशा किरण स्पेशल स्कूल के स्पेशल बच्चे हमेशा हमारे लिए खास रहे हैं और उन्हें समाज का साथी बनाने का हमारा दृढ़ संकल्प है और इसे हासिल करने के लिए हमारी पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है। इस अवसर पर परमजीत सचदेवा ने स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, प्रसिद्ध पंजाबी गायक सुखविंदर सिंह का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि वे समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहेंगे।