सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी की ओर से 5 स्कूलों की 45 बसों की चैकिंग
होशियारपुर, 26 अप्रैलः डिप्टी कमिश्नर, एस.एस.पी व रिजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी होशियारपुर के दिशा निर्देशों पर सेफ स्कूल वाहन स्कीम के अंतर्गत सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी होशियारपुर संदीप भारती की ओर से माहिलपुर व गढ़शंकर में आती 5 के करीब स्कूल की 45 बसों की चैकिंग की गई।
सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी ने बताया कि इस सख्त चैकिंग के दौरान सेफ स्कूल वाहन स्कीम के अंतर्गत की गई हिदायतों का उल्लंघन करने वाली 9 स्कूल बसों के चालान काटे गए। इनमें से बिना कागजात, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट वाली दो बसों को अलग-अलग थानों में बंद किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के अंदर आते समूह स्कूलों के प्रिंसिपलों को भी अपील की गई कि उनके स्कूलों से संबंधित स्कूली बसों के मालिकों को सख्त हिदायत की जाए कि वे अपनी स्कूली बसों के जरुरी दस्तावेज पूरे रखें।