सरकारी स्कूलों में एनरोलमेंट ड्राइव को लेकर स्कूल प्रिंसिपलों, मुख्याध्यापको तथा शारीरिक शिक्षा अध्यापकों, लेक्चरारो की हुई विशेष बैठक

होशियारपुर 16 मई ( हरपाल लाडा ): )सरकारी स्कूलों में एनरोलमेंट ड्राइव को लेकर स्कूल प्रिंसिपलों, मुख्याध्यापको तथा शारीरिक शिक्षा अध्यापकों, लेक्चरारो की एक विशेष बैठक जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी मैडम ललिता अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी धीरज विशिष्ट तथा एनरोलमेंट ड्राइव के नोडल अधिकारी प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर भी शामिल हुए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मैडम ललिता अरोड़ा ने कहा कि ब्लॉक नोडल अधिकारियों को इस बात को सुनिश्चित बनाना होगा कि सीनियर सेकेंडरी तथा हाई स्कूलों में फीडर स्कूलों का कोई भी विद्यार्थी दाखिले से वंचित नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि सरकारी स्कूलों में पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। हमने पिछले दिनों एनरोलमेंट ड्राइव को लेकर एक विशेष अभियान चलाया था जिसके सार्थक परिणाम सामने आए थे। उन्होंने कहा कि हमें इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि अगर किसी फीडर स्कूल का कोई बच्चा अगले स्कूल में दाखिल नहीं हुआ तो उसका पता लगाकर उसे स्कूल में दाखिल करना होगा।


क्योंकि कोई भी बच्चा जिसकी आयू पढ़ने योग्य हो स्कूल से बाहर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में मिशन समरथ चलाया जा रहा है। इसके लिए अध्यापकों को विभाग के कार्यों को सहयोग करना चाहिए। प्रत्येक प्रिंसिपल को इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि कौन से विषय के तहत कौन सी कक्षा को क्या पढ़ाया जा रहा है। इसी तरह मिड डे मील की पौष्टिकता को भी सुनिश्चित बनाना होगा। स्कूलों में सफाई का उचित प्रबंध होना चाहिए। हमें स्कूल को एक परिवार की तरह रखना होगा तभी स्कूल में पढ़ाई का माहौल बन सकेगा।

एनरोलमेंट ड्राइव के नोडल अधिकारी प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर ने कहा कि कई स्कूलों में बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया गया। जिसके कारण ई पंजाब पोर्टल पर बच्चों की गिनती कम नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि इस बार 2701 के करीब बच्चे प्राइवेट स्कूलों से हटकर सरकारी स्कूलों में दाखिल हुए हैं। हमें इस संख्या को और बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि प्राइमरी विभाग ने अपने बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है। अगर कोई बच्चा अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया गया तो वह पिछली क्लास में जरूर ई पंजाब पोर्टल पर रिटेन नजर आना चाहिए। लेकिन अगर बच्चा दोनों तरफ नहीं नजर आ रहा तो उसके लिए हमें मेहनत करके उसका पता लगाना होगा कि आखिर वह अगली कक्षा में क्यों नहीं गया अथवा पिछली कक्षा में क्यों नहीं नजर आ रहा।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक नोडल अधिकारियों को अपने तहत आने वाले स्कूलों की गिनती पर नजर रखनी चाहिए। किसी भी हालत में किसी स्कूल की गिनती पिछली बार के मुकाबले कम नहीं होनी चाहिए।