अजय वर्मा बने शहरी स्वर्णकार अध्यक्ष एवं सुशील पडियाल जिला अध्यक्ष
होशियारपुर, 16 सितंबर: आज स्वर्णकार संघ होशियारपुर द्वारा एक राज्य स्तरीय सम्मान समारोह अग्रवाल भवन दसुहा रोड पर रखा गया। जिसमें अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ (3545) रजि: के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह वर्मा , कोषाध्यक्ष श्री सतपाल वर्मा व स्वर्णकार संघ पंजाब के अध्यक्ष श्री यशपाल चौहान अपनी अपनी कार्यकारिणी के साथ विशेष तौर पर पधारे। समारोह की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करने के बाद राष्ट्रगान गाकर की गई।
समारोह में खन्ना,रोपड़,फिरोजपुर,बटाला,लुधियाना, अमृतसर व अन्य शहरों के अध्यक्षों ने भारी तादाद में अपनी टीमों के साथ समारोह की शोभा को बढ़ाया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बहादुर सिंह वर्मा व पंजाब प्रधान यशपाल चौहान ने संयुक्त रूप से और सर्वसम्मति से सुशील पडियाल को जिला होशियारपुर व अजय वर्मा को सिटी होशियारपुर का अध्यक्ष नियुक्ति पत्र देकर मनोनीत किया। इस मौके पर बहुत से स्वर्णकार भाइयों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंजाब अध्यक्ष को काम करने में आ रही परेशानियों व प्रशासन और अधिकारियों द्वारा उन्हें टारगेट कर परेशान करने से अवगत करवाया। समारोह में नव नियुक्त स्वर्णकार संघ होशियारपुर के अध्यक्ष अजय वर्मा ने स्वर्णकारों को अधिकारियों और प्रशासन द्वारा आ रही परेशानियों को पहल के आधार पर जल्द अधिकारियों के साथ मीटिंग कर हल निकालने का आश्वासन दिया और सभी को एक जुट होकर ऐसे मसलों के हल के लिए तैयार रहने का आह्वान किया ।
नव नियुक्त प्रधान अजय वर्मा ने स्वर्णकार संघ पंजाब अध्यक्ष श्री यशपाल चौहान व पंजाब की समूची टीम को आश्वस्त किया कि वह और उनकी टीम अपने स्वर्णकार समाज की भलाई व जनहित कार्यों के साथ अपने समाज की रक्षा व आन-बान-शान के लिए हमेशा हर वक्त कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तत्पर रहेंगे और स्वर्णकारों को आ रही परेशानियों का डटकर मुकाबला करेंगे।
इस मौके पर चेयरमैन रविकांत, शिव भंडारी ,मनोज भंडारी ,प्रिंस बब्बर ,संजय वर्मा ,राजन ठाकुर, मनोहर सिंह कंडा, सत्येंद्र पाल सिंह कंडा ,गोपीचंद कपूर सुरेंद्र वेद सुदर्शन धीर उमेश जैन विजय बग्गा विजय हंसू अशोक शर्मा परमिंदर भोला पुनीत त्रेहन मिंटू कौशल उमाशंकर बग्गा, गौरव जौहरी, उमेश राणा,बलराम कपूर, प्रेम नाथ, सुमन धुन्ना ,तरसेम भोलू , सुमित लांबा , नवीन गोगना व अन्य बाजार के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।