श्री 1008 बाबा भूतगिरी जी महाराज का 47 वां वार्षिक भंडारा श्रद्धा भाव से मनाया गया

होशियारपुर: शिव मंदिर विकास समिति भूतगिरी मंदिर ऊना रोड होशियारपुर की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री 1008 बाबा भूतगिरी जी महाराज का 47 वां वार्षिक भंडारा मंदिर प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया इस शुभ अवसर पर सर्वप्रथम संपूर्ण विश्व की मंगल कामना करते हुए मुख्य यजमान नितिन तलवाड रुचिका तलवाड अभिलाषा तलवाड द्वारा अग्निहोत्र करते हुए हवन यज्ञ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्याम ज्योतिषी द्वारा संपूर्ण करवाया गया और झंडे की रस्म राजन कथुरिया चीफ क्लॉथ हाउस वालों की तरफ से की गई।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा युवा वाहिनी समिति रजिस्टर होशियारपुर की तरफ से अश्विनी शर्मा छोटा अमित गुप्ता सुभाष चंद्र मुनीष सूद दिनकर कपिला श्री वैष्णो धाम होशियारपुर के प्रधान श्याम चौधरी कश्यप पार्षद अशोक मेहरा वरुण शर्मा राजेंद्र मल्होत्रा पुनीत शर्मा सुमित गुप्ता एडवोकेट रोहित जोशी कुलदीप नंदा के अलावा शहर की राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि विशेष तौर पर पहुंचे।


इस मौके पर भूत गिरी महिला मंडल द्वारा गाय गए भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमते नजर आए और हजारों की संख्या में शहर वासियों ने भंडारे में सम्मिलित होकर लंगर रूपी प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर शिव मंदिर विकास समिति एवं मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्याम ज्योतिषी एवं शिव मंदिर विकास समिति के कार्यकारी प्रधान दिलबाग सिद्धू ने भंडारे में पहुंचने के लिए सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रधान प्रदीप डोगरा, चेयरमैन रविंदर अग्रवाल, सुधीर कब्र दर्शन सिंह विकास शर्मा नीरज कुमार कृष्ण चौबे सुशील शर्मा श्याम सुंदर अश्विनी कुमार कालिया आकाश कुमार अशोक कुमार चावला प्रवीण गुप्ता बलराम कुमार भारद्वाज हैप्पी सूद संदीप एडवोकेट गोविंद शर्मा जसविंदर सिंह चंद्रशेखर जस्सी महिला मंडल से जसवीर कौर सुनीता शर्मा नीतू गुप्ता शुक्ला कुमारी संगीता के अलावा शिव मंदिर विकास समिति के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।