Hoshairpurਸਪੋਰਟਸ

कुलदीप धामी के ऑलराउंडर प्रदर्शन से सुपर जायंट्स टीम ने की शानदार जीत दर्ज

होशियारपुर ( हरपाल लाडा ): होशियारपुर में करवाए जा रही युनाइनड प्रमियम होशियारपुर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में आज खेले गए मैच में सुपर जायंट्स टीम ने पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी के ऑल राउंडर प्रदर्शन से संडे क्रिकेट क्लब को 66 रनों से हरा कर शानदार जीत दर्ज की। इस संबंधी जानकारी देते हुए इंद्रदीप सन्ना ने बताया कि टीम सुपर जायंट्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाएं जिसमें कुलदीप धामी 45 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 88 रन, हरप्रीत हैप्पी ने 84 रन, कृष पांडे ने 25 रनों का योगदान दिया।

संडे क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हितेश अग्रवाल ने 3, हर्ष भारती ने 1 विकेट प्राप्त किया। संडे क्लब की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी 16.1 ओवरों में 161 रन बनाकर सिमट गई। जिसमें तमतेज सिंह तेजू ने 57 रन, निपुण ने 25, रमन ने 16 रनों का योगदान दिया। सुपर जायंट्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान इंद्रदीप सन्नी ने 4 खिलाड़ियों को अऊट किया।

जिसमें कुलदीप धामी ने 2 विकेट, बलजिंदर काली ने 2, अंकुर ठाकुर व सतिंदर सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैच में बढ़िया आल राउंड प्रदर्शन करने वाले पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी को मैन आफ दी मैच से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मनदीप सिंह, मुनीष दुग्गल, रिक्की, चंदन, विशाल सूद, नरेश कौशल, चंद्र ठाकुर, सतनाम सिंह, मंगल सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page