देश में नागरिकता संशोधन कानून (सी.ए.ए.) लागू होने का स्वागत: कर्मवीर बाली
होशियारपुर: जिला संघर्ष कमेटी की बैठक में लोकल बॉडी सैल बी.जे.पी. के उपाध्यक्ष व जिला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने देश में नागरिकता संशोधन कानून (सी.ए.ए.) लागू होने का स्वागत करते हुए कहा कि अब जितने भी अल्पसंख्यक हिन्दु, सिक्ख , ईसाई बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान में उत्पीड़न के शिकार हो रहे थे उन्हे अपने घर भारत में नागरिकता मिलेगी।
जो लोग इन देशों में अपना जीवन डर और खौफ से जी रहे थे, उनकी लड़कियों का जबरन अपहरण करके निकाह करवा लिया जाता था, वहां की पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं करती थी और जो नरकीय जीवन जीने को मज़बूर थे अब ये लोग भारत के नागरिक बन कर अपनी आने वाली जिंदगी बेहतर ढंग से जी सकेंगे।
जो लोग इसका विरोध करते हैं वो इन देशों की मदद कर रहे हैं जहां अल्पसंख्यकों की जिंदगी नरक से भी बदतर है, क्या वो यही चाहते हैं कि अल्पसंख्यकों के साथ ऐसा ही होता रहे? ऐसे लोगों का भारत में बहिष्कार होना चाहिए।
भारत की मोदी सरकार ने जम्मु कश्मीर में धारा 370 को तोड़ कर, अयोध्या में राम मंदिर बना कर, तीन तलाक कानून करे निरस्त कर और अब सी.ए.ए. कानून बना कर इतिहास रचा है, आगे भी अच्छा ही होगा। इस अवसर पर नवल किशोर कालिया, नरिन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।