शिव सेना सर्व धर्म पार्टी तथा बजरंग दल हिन्दुस्तान की हुई संयुक्त मीटिंग
होशियारपुर: शिव सेना सर्व धर्म पार्टी तथा बजरंग दल हिन्दुस्तान की एक संयुक्त मीटिंग हुई। मीटिंग में सेवा परमो धर्म सेक्रेट सोसायटी के एडवोकेट संदीप कुमार और पंजाब उप-प्रधान जावेद खान और बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.के. चग्गरां विशेष तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर जे.के.चग्गरां, जावेद खान और संदीप कुमार ने कहा कि जो लुधियाना के एक मंदिर में किसी शरारती तत्व द्वारा मूर्ति को खंडित किया गया है कि हम कड़ी निंदा करते हैं। उन्होने कहा कि आये दिन पंजाब में गुरुद्वारों और मंदिरों में बेअदबी की धटनायें देखने में आ रही हैं लेकिन पंजाब सरकार कुम्भकरण की नींद सोई हुई है।
उन्होने आगे कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से इस प्रकार की बेअदबी की धटनाओं में बढौतरी हुई है जिससे पंजाब के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है और पंजाब में कानून और व्यवस्था की हालत भी बहुत ही खराब है परन्तु मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान सिर्फ बातें बनाने में व्यस्त हैं जनका की उन्हे ज़रा भी परवाह नहीं। उन्होने कहा कि लुधियाना के मंदिर मे हुई बेअदबी की घटना के दोषियों को अगर शीध्र ही गिरफ्तार न किया गया तो पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी।
इस अवसर पर जिला यूथ प्रधान जग्गा पहलवान, मणी ठाकुर, साबी, गगनदीप शर्मा, एडवोकेट कुशल गौतम, एडवोकेट कुलदीप सिंह भाम, लाडी, लवली, पिंकेश्वर राये, मोहित, काका तथा भारी संख्या में शिव सैनिक और बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।