पंजाब की आप सरकार सत्ता भोगने में व्यस्त, जनसमस्याों से कोई वास्ता नहीं : खन्ना
होशियारपुर 7 अक्तूबर: भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने स्थानीय फगवाड़ा रोड स्थित सब्जी मंडी के पिछवाड़े स्थित करीब 1 एकड़ जमीन पर पंजाब की आम आदमी पार्टी ढीली कार्यप्रणाली के चलते लगे गंदगी के ढेरों के कारण लोगों को पेश आ रही समस्या का कड़ा संज्ञान लेते हुए इस मामले को प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है।खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि श्री खन्ना ने उक्त मामले संबंधी प्रकाशित समाचार पर तुरंत कारवाई करते हुए प्रदेश मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा है। खन्ना ने अपने पत्र के माध्यम से आयोग को यह बताया कि समाचारों के अनुसार आढ़ती एसोसिएशन के सदस्य कई बार प्रशासन को गुहार लगा चुके हैं परंतु समस्या वहीं की वहीं खड़ी है। अपने पत्र के साथ फगवाड़ा रोड स्थित सब्जी मंडी के पिछवाड़े लगे गंदगी के ढेरों संबंधी प्रकाशित समाचारों की प्रतियां संलग्न करते हुए खन्ना ने प्रदेश मानवाधिकार आयोग को मांग की है कि इस मामले में दखल देकर लोगों की सेहत के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जाए तथा गंदगी के ढेरों को हटाने के लिए पंजाब सरकार को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।इस मौके खन्ना ने कहा कि जनता को सुविधाएं देने की डींगें हांकने वाली भगवंत मान नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार सत्ता भोगने में व्यस्त है जिसका आम जनता की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं है। खन्ना ने कहा कि स्थानीय फगवाड़ा रोड स्थित सब्जी मंडी के पीछे खाली पड़ी करीब 1 एकड़ जमीन में लगे गंदगी के ढेर इस बात का सबूत हैं कि आप सरकार प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह फेल हो चुकी है।