लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा की रहेगी अहम भूमिकाः आभास शाकर
होशियारपुर: होशियारपुर आगमी लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा की अहम भूमिका रहेगी और केन्द्र में एक बार फिर से मोदी सरकार जनता की सेवा में सत्ता आसीन होगी। इसके लिए जरुरी है कि हम सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ पार्टी की जीत के लिए कार्य करना होगा।
यह बात भाजयुमो प्रदेश महामंत्री आभास शाकर ने होशियारपुर में युवाओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपनी अहम भूमिका के लिए पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग लें और जनता को सरकार के कार्यों से अवगत करवाते हुए देशहित में वोट करने का आह्वान करें।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिवम ओहरी ने कहा कि जिला युवा मोर्चा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और पार्टी द्वारा जो भी आदेश जारी किया जाएगा उसे पूरी मेहनत से पूरा करके पार्टी प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बनाया जाएगा।
इस मौके परसूरज शर्मा, गगनदीप सोनी, सुनंदन सूद, पंकज रेवाड़ी, राहुल ओहरी, शिवम गैंद, करण मेहता, लवणीत मानकंड, ऋषु कुमार, कमल सैनी, विपन टक, अभी भाटिया एवं गुरदीप सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।