स्वतंत्रता दिवस पर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
होशियारपुर, 15 अगस्त:
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड होशियारपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। डिप्टी कमिश्नर ने एस.एस.पी. सुरेंद्र लाम्बा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) राहुल चाबा और परेड कमांडर इंस्पेक्टर अमरजीत कौर सहित परेड का निरीक्षण किया और शानदार मार्च पास्ट से सलामी ली। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा शानदार मास पी.टी. शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई और गिद्दा और भंगड़ा की धमालें भी मचाई गईं।
डिप्टी कमिश्नर ने कार्यक्रम में विशेष तौर पर आए स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों के परिवारों को भी सम्मानित किया। इसके अलावा, जहां उन्होंने जरूरतमंदों को सिलाई मशीनें, मोटर ट्राई साइकिल और ट्राई साइकिल सौंपे, वहीं होनहार विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां भी प्रदान कीं।इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों और बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला पुलिस, पी.आर.टी.सी जहानखेड़ा, जिला पुलिस महिला विंग, पी.आर.टी.सी जहानखेलां महिला विंग, पंजाब होम गार्ड्स, एन.सी.सी गर्ल्स गाइड्स, बॉयज़ स्काउट्स और पी.आर.टी.सी जहानखेलां के बैंड द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया गया और सलामी दी गई। विभिन्न विभागों द्वारा विकास को दर्शाती झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी के लिए लड़े गए लंबे संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हजारों देशभक्त वीरों को दिल से सम्मान अर्पित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य के सबसे अधिक शिक्षित और संतों की नगरी के रूप में जाने जाने वाले जिले की धरती पर लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि आजादी के संघर्ष के दौरान सबसे अधिक योगदान पंजाबियों का रहा है। उन्होंने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के साथी रहे होशियारपुर के स्वतंत्रता सेनानी पंडित किशोरी लाल और गदर आंदोलन के बाबू मंगू राम मुगोवालिया को विशेष तौर पर याद किया।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आज पंजाब हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक, स्कूल ऑफ एमीनेन्स, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन, सरकार तुहाडे दुआर, सी.एम. विंडो, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा, सड़क सुरक्षा फोर्स, फरिश्ते योजना, डोर स्टेप सेवाएं और कई अन्य लोक-हितैषी पहल के साथ प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिली है।
होशियारपुर जिले की प्रमुख उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में 73 आम आदमी क्लीनिक सफलतापूर्वक चल रहे हैं। इसी प्रकार, सिविल अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड हेल्थ सेंटर में 30 बिस्तरों की निर्माणाधीन इमारत पूरी हो चुकी है। इसके अलावा, जिले में 550 करोड़ रुपए की लागत से शहीद ऊधम सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना की जा रही है और गांव बजवाड़ा में 27 करोड़ रुपए की लागत से सरदार बहादुर अमीन चंद सोनी आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट स्थापित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि होशियारपुर के ऐतिहासिक गांव श्री खुरालगढ़ साहिब में 148 करोड़ रुपए की लागत से श्री गुरु रविदास जी मेमोरियल का निर्माण किया गया है। इसके अलावा, 5 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से होशियारपुर में नए एस.डी.एम. कार्यालय, तहसील कार्यालय और फर्द केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।
युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए होशियारपुर शहर के दो प्रमुख बिंदुओं प्रभात चौक और शहीद भगत सिंह चौक में 101 फुट ऊंचे तिरंगे झंडे स्थापित किए गए हैं। लगभग 30 करोड़ की लागत से गांव बजवाड़ा और किला बरुण में सीवरेज परियोजना शुरू की जा रही है। होशियारपुर में डंप को हटाकर वहां बहुत ही बेहतरीन फूड स्ट्रीट का निर्माण किया गया है, जहां शहर के लोग अब स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं। करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से सिविल लाइंस, होशियारपुर में पंजाब की पहली डिजिटल लाइब्रेरी को पंजाब वासियों को समर्पित किया गया है।
उन्होंने कहा कि बागवानी के क्षेत्र में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल करते हुए बागवानी एस्टेट, छावनी कलां, होशियारपुर में राज्य की पहली बायोफर्टिलाइजर लैब स्थापित की गई है। कंडी क्षेत्र के गांवों को सुचारू रूप से पानी उपलब्ध कराने के लिए 258 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत वाली नहरी पानी पर आधारित तलवाड़ा जल आपूर्ति परियोजना पर काम चल रहा है। जिले में इको पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए होशियारपुर वन मंडल द्वारा थाना डैम और चौहाल डैम में पर्यटकों के ठहरने के लिए हट्स, जंगल सफारी, बोटिंग और नेचर ट्रेल की व्यवस्था की गई है।
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी होशियारपुर द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विशिष्ट परियोजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा ‘विंग्स’ परियोजना के तहत विशेष और बौद्धिक रूप से कमजोर बच्चों को रोजगार मुहैया कराने के लिए 5 विभिन्न सरकारी संस्थानों में कैंटीन खोलकर दी गई हैं। सोसायटी द्वारा चलाई जा रही सांझी रसोई में केवल 10 रुपए में लोगों को दोपहर का भोजन मुहैया कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नशे को जड़ से खत्म करने के लिए बड़े प्रयास किए गए हैं। इसी प्रकार, साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए एक अलग साइबर क्राइम थाना खोला गया है। पंजाब सरकार और जिला वासियों के सहयोग से होशियारपुर जिला इस समय हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए विकास की बुलंदियों को छू रहा है और इस सिलसिले को बरकरार रखा जाएगा।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिलबाग सिंह जौहल, सी.जे.एम. राजपाल रावल, मेयर नगर निगम सुरिंदर कुमार, जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख, चेयरमैन द होशियारपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक विक्रम शर्मा, बैकफिंको के चेयरमैन संदीप सैनी, पंजाब औद्योगिक विकास निगम के वाइस चेयरमैन हरमिंदर सिंह बक्शी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, राजेश्वर दयाल बब्बी, जिला प्रधान गुरविंदर सिंह पाबला, पंजाब गौ सेवा आयोग के सदस्य जसपाल चेची, आप के संयुक्त सचिव सतवंत सिंह सियाण, नगर निगम कमिश्नर डॉ. अमनदीप कौर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) गुरप्रीत सिंह गिल, एस.डी.एम. होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, एस.पी. मनोज ठाकुर के अलावा न्यायिक, सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारी, स्कूलों के बच्चे और शहर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।