जनरल पर्यवेक्षक श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा ने गढ़शंकर में ग्रीन चुनाव प्रकिया की करवाई शुरुआत
होशियारपुर/गढ़शंकर, 19 मईः लोकसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब के जनरल पर्यवेक्षक डाॅ. हीरा लाल ने आज गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए ग्रीन चुनाव प्रकिया की शुरुआत करवाई और कहा कि गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र चुनावों के एक मॉडल के रूप में कार्य करेगा। इस दौरान उनके साथ एसडीएम-कम-सहायक रिटर्निंग अधिकारी गढ़शंकर शिवराज सिंह बल भी मौजूद थे।
जरनल पर्यवेक्षक ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से ‘ग्रीन चुनाव’ करवाने के दिए नारे को जमीनी हकीकत में बदलने के उद्देश्य से वे आज श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के गढ़शंकर में आए हैं। इस दौरान माहिलपुर में आयोजित पोलिंग पार्टियों की रिहर्सल के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कार्बन उत्सर्जन को घटाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं और प्रशिक्षण, टीमों की रवानगी और वापसी तथा गिनती के दौरान प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के ‘ग्रीन चुनाव’ संकल्प की रोशनी में हमारा नारा स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और पर्यावरण के अनुकूल चुनाव प्रक्रिया होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य से जहां राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों को ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ का उपयोग न करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, वहीं चुनाव व्यवस्था में लगा सरकारी अमला भी इस ‘ग्रीन चुनाव’ अभियान का हिस्सा बने। उन्होंने इस दौरान पोलिंग स्टाफ को पौधे भी वितरित किए।
जनरल चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. हीरा लाल ने विस्तार से बताते हुए कहा कि जब हम मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देते हैं तो हमें उस स्थान पर कचरा बिल्कुल नहीं फैलाना चाहिए और साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। इसी प्रकार, जिस दिन पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच केंद्रों से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाए और बाद में शाम को जब ई.वी.एम जमा की जाए, तब भी स्वच्छता का ध्यान रखा जाना चाहिए और ‘सिंगल-यूज़ प्लास्टिक’ से गुरेज करें। मतदान केंद्रों पर ‘हरित चुनाव’ अभियान के पूर्ण कार्यान्वयन के लिए पोलिंग पार्टियों को जरूरी दिशा निर्देश देने के लिए उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी को योजना बनाने के लिए कहा।
उन्होंने मतदान के दिन सभी मतदान केंद्र केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं के लिए न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था करने के साथ-साथ उनके लिए विभिन्न प्रकार के पौधों की व्यवस्था करने को भी कहा ताकि मतदान केंद्र पर वोट डालने आए मतदाता पोलिंग बूथ से मिले पौधे को अपने घर या खेत में लगाकर लोकतंत्र का त्योहार मनाएं।
इस अवसर पर उन्होंने चुनाव प्रकिया में बेहतरीन भूमिका निभाने वाले बी.एल.ओज को भी प्रोत्साहित किया व पौधरोपण कर ग्रीन चुनाव की शुरुआत भी करवाई। इस मौके पर अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।–