Hoshairpurਪੋਲੀਟੀਕਲ

आरएसएस तथा भाजपा के हाथों से संविधान को बचाना समय की ज़रूरतः बेगमपुरा टाईगर फोर्स

होशियारपुर 2 मई: बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार बेगमपुरा टाईगर फोर्स की एक मीटिंग ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में न्यू फतेहगढ़ में हुई। नेताओं ने कहा कि भारत लोकतन्त्र देश है जहां संविधान घड़ने वालों ने हर पक्ष से समाजिक, सभ्याचारक, बोली, भाषायें, धार्मिक रीति-रिवाज, राजनीतिक गतीविधियों को सामने रखकर संविधान का निर्माण किया।

हज़ारों सालों की गुलामी भोग रहे भारत के बड़े हिस्से अनुसूचित जाति, पिछड़ी श्रेणियों के मानवीय अधिकारों के लिये समय-समय पर बहुजन रहबरों बाबू मंगू राम मुगोवालिया, बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर, महात्मा जोतिबा फूले, बाबू कांशी राम जैसे अनेकों रहबरों ने संघर्ष किया तथा अंदोलन चलाये। उन्होंने कहा कि आज के समय में खरीदो फरोखत टिकाऊ तथा निःस्वार्थ लीडरशिप की कमी होने के कारण अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के अलग-अलग रास्ते हैं, अलग अंदोलन है, जिसका लाभ  भाजपा जैसी जातिवादी मनुवादी विचारधारा वाली पार्टियों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष ढंग से मिल रहा है।

गुरूओं की सोच की अलम्बरदार कहलाने वाली पंथक पार्टिया भी इसी विचारधारा में लिप्त हो गई हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवहार से यह बात तो बिल्कुल स्पष्ट दिखाई दे रही है कि आर.एस.एस.ने अब तक सिक्ख लीडरों तथा सिक्ख संस्थाओं के अन्दर भी गहरी घुसपैठ कर ली है। इसी तरह पहले इसने दलितों से सम्बन्धित धार्मिक डेरों के अन्दर भी अपना काफी दबदबा बनाया हुआ है। कई डेरे तो प्रत्यक्ष तौर पर तथा कई अनजाने में आर.एस.एस. की विचारधारा को प्रमोट कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि अगर आर.एस.एस. की विचारधारा इसी तरह निरंतर बढ़ती फूलती रही तो एक दिन इस देश का दलित वर्ग तथा यहां के अल्पसंख्यक से सम्बन्धित लोगों को जीवन गुलामों जैसा हो जायेगा। हमारे गुरूओं या साहिब श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के सिद्धान्त-सबै सांझीवाल सदाई कोई न दिसै बाहरा जीओ, या जो बेगमपूरे का संकल्प सृजा गया है उसके उल्ट जाति प्रथा, ऊंच-नीच के पाखंड का बोलबाला है हो जायेगा। सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के बराबर अपने धर्म, सभ्याचार तथा रीति रिवाजों को प्रफूल्लित करने पर भी पाबंदी लग जायेगी।

आर.एस.एस.के ऐजंडे से यह भली भान्ति स्पष्ट है। हिन्दी हिन्दू हिन्दूस्तान का उनका सपना है। जिसमें जो आज के भारत की बनावट है उसको भी खतरा हो सकता है। आज का भारत एक गुलदस्ते की तरह है जिसमें अलग-अलग धर्मों, सभ्याचार, भाषायें-बोलियों, नसलों तथा कामकाज के लोग बसते हैं। भारतीय संविधान के अनुसार सब बराबर हैं तथा सबको बराबर के अवसर प्रदान हैं। किसी के साथ भी जाति धर्म या इलाके के आधार पर कोई भेदभाव नही हो सकता। परन्तु आर.एस.एस. की विचारधारा बिल्कुल इसके उल्ट है।

अगर देश को तथा संविधान को बचाना है तो आर.एस.एस. की विचारधारा के उल्ट सभी लोगों तथा राजनीतिक पार्टियों को इक्ट्ठा होना पड़ेगा। इस पक्ष से 01 जून को लोकसभा के चुनावों की बहुत अहमियत है। इस समय जो लोग देश की एकता तथा अखंडता को कायम रखना चाहते हैं तथा समाजिक भाईचारे को बनाये रखने के बारे में सोचते हैं वो सभी आगे आयें तथा इस विचारधारा को मुकाबला करके इसके मन्सूबों को फेल करें। नेताओं ने कहा कि हमारी समझ के अनुसार हो सकता है कि कई लोग हमारे साथ सहमत न हों, आज के समय में समाजवादी विचारधारा तथा अम्बेडकरवादी विचारधारा मिलकर आर.एस.एस. को रोकने के लिये कारागर हो सकती है।

उन्होंने अन्त में कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स एक रजि. संगठन है तथा फोर्स के कुछ निकाले लोग अभी भी शासन तथा प्रशासन को बेगमपुरा टाईगर फोर्स का गैर सविधानिक तौर पर नाम लेकर धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम शासन प्रशासन को अपील करते हैं कि ऐसे शरारती तत्वों पर बनती कानूनी कारवाई की जाये तांकि ऐसे शरारती तत्व आगे से ऐसी घटिया हरकतें करने से बाज़ आयें। वर्णनयोग्य है कि फोर्स में से निकाले गये यह शरारती लोगों पर माननीय अदालत में केस भी किया हुआ है।

इस अवसर पर अन्यों के इलावा  मीडिया इंचार्ज चंद्रपाल हैप्पी, सतीश कुमार शेरगढ़, पवन कुमार बद्धण, अमनदीप सिंह, चरनजीत सिंह, भूपिन्दर कुमार बद्धण, कमलजीत सिंह, बिशनपाल, ज्ञान चंद, मुसाफिर सिंह, शेरा सिंह, विशाल सिंह, सन्नी सीणा, भिन्दा सीणा, हैप्पी फतेहगढ़, दविन्दर कुमार, राकेश कुमार भट्टी, विजय कुमार जल्लोवाल खनूर, रवि सुन्दर नगर सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी तथा मैंबर उपस्थित थे।

DNTV PUNJAB

Harpal Ladda Address :Sutehri Road, Hoshiarpur Punjab India Email : Dntvpunjab@gmail.com Mob. : 8968703818 For advertising; 8288842714

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page