किसान संगठनों द्वारा होशियारपुर रेलवे स्टेशन पर रेल रोक कर किया गया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर: किसान संगठनों द्वारा होशियारपुर रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ियां रोक कर रोष प्रदर्शन किया गया। इस रेल रोको कार्यक्रम में किसान कमेटी दोआबा तथा बी.क.यू. एकता उग्राहां ने भाग लिया।
इस अवसर पर हरबंस सिंह संघा, मा. शिंगारा सिंह तथा रजिंदर सिंह ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए किसानों की मांगी हुई मांगों को पूरा न करने के लिए केन्द्र सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की। वक्ताओं ने मांग की कि सरकार बॉर्डर पर बैठे हुए किसानों पर अत्याचार करना बंद करे।


एस.के.एम. के सदस्य हरबंस सिंह संघा ने किसानों से अपील की कि वे 14 मार्च की पंचायत में बड़ी संख्या में शामिल हों। इस रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन पंजाब के 5 किसान संगठनों द्वारा सारे पंजाब में 10 स्थानों पर किया जा रहा है।
