14 फ़रवरी दिन शुक्रवार को दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में होगा दूसरा विशाल अलौकिक जागरण

होशियारपुर, 26 जनवरी: आज एक प्रेस वार्ता होशियारपुर फगवाड़ा रोड पर स्थित संतोख नगर शिवम अस्पताल के सामने हुई जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर स्वयंम खाटू श्याम जी उपस्थित हुए। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए पंडित अमित शर्मा ने बताया कि श्री खाटू श्याम जी का दूसरा विशाल अलौकिक जागरण 14 फ़रवरी को श्री बड़े हनुमान मंदिर दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में होने जा रहा हैं। जिसमें अंतराष्ट्रीय भजन गायक कन्हैया मित्तल व देव भूमि हिमाचल प्रदेश से उमंग शर्मा अपनी मधुर वाणी से आई हुई संगत को निहाल करेंगे।
आगे उन्होंने बताया कि 13 फ़रवरी दिन बिरवार को सुबह 11 बजे एक भव्य विशाल शोभायात्रा श्री खाटू श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर गवर्नमेंट कालेज चौक, फगवाड़ा चौक, पठा मंडी चौक, अफगान रोड, गौशाला बाजार, निशान श्री सत्यनारायण मंदिर, कनक मंडी चौक, नई आवादी, कमेटी बाजार, यात्रा गौरा गेट, घंटाघर, रेलवे रोड से होते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर में विश्राम लेगी।


चौँकी ठिक रात 7 बजे से शुरू हो जाएगी व प्रभु इच्छा तक चलेगी व आई हुई संगत के लिए लंगर रूपी प्रसाद भी दिया जायेगा। उन्होंने सभी शहर वासियों से अपील की कि आप सभी इस पावन अवसर पर पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये।

इस मौके पर प्रदीप शर्मा पंडित खाटू श्याम मंदिर, अमित शर्मा, अनुज शर्मा, दिलीप कुमार, मुनीश अग्रवाल, अनील भाटिया, सुमित गुप्ता, अमित कपूर, लोकेश अग्रवाल, शम्मी कुमार,हरजीत मारवाहा एडवोकेट, सुमित रेवाड़ी, रॉबिन बस्सी, सचिन बस्सी, जतिंदर रिवाडी, मनी मेहता, ललित कौशल, संजीव शर्मा, अजय मलिक, शिव कुमार, सोहन लाल ठाकुर, योगेश ओहरी, पंकज, मुकेश ओहरी, मुकेश, कर्ण सैनी, गौरव, ईशान, मोहित लाड़ी, विक्रांत चावला, मोहित भाटिया, वरुण गुप्ता, नरेश कुमार, कार्तिक, रवीश, जतिंदर, रवि शर्मा, दीप राज, संचित, विक्की चोपड़ा, विनय सभरवाल, राकेश कुमार, संजीव कुमार, नरेश सहोता, शिवम कुमार, सुनील त्रिपाठी, हरदीप, अनिल कुमार, बलवीर कुमार, हरदीप सिंह, दीपक अरोड़ा, नरेश कुमार, मनोहर लाल, आकाश शर्मा, अंकुश नारंग, पवन जिंदल, मुकेश कौशल, शाम लाल के अलावा अन्य मौजूद थे।