हरियाणा को पानी देने के मुद्दे पर पंजाब सरकार की नाकामी के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

होशियारपुर (2 मई): हरियाणा प्रदेश को पानी देने के मामले में पंजाब सरकार द्वारा झूठ परोसे जाने के बाद भाजपा ने मान सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया है।इसी कड़ी में आज भाजपा जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मान का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया।इस मौके प्रदेश की ओर से पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
रूस प्रदर्शन के उपरांत मीडिया से बात करते हुए अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की हाल की बैठक में हरियाणा को 8500 क्यूसेक पानी आवंटित करने के फैसले से पंजाब के हितों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। पंजाब भाजपा का स्पष्ट रुख है कि हमारे पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है। पंजाब भाजपा इस निर्णय से पूरी तरह असहमत है और इस निर्णय को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।


पंजाब पहले से ही पानी की कमी से जूझ रहा है। पंजाब में 115 जोन पहले ही डार्क जोन घोषित किये जा चुके हैं। इसलिए हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने का प्रश्न ही नहीं उठता। बांधों में जल स्तर लगातार घट रहा है – भाखड़ा, पोंग और रंजीत सागर जैसे प्रमुख जल स्रोत सामान्य स्तर से काफी नीचे हैं।

भाजपा पंजाब किसी भी कीमत पर पंजाब के हितों की अनदेखी नहीं होने देगी तथा पंजाब और पंजाबियों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
खन्ना ने कहा कि यह बड़े खेद की बात है कि पंजाब सरकार इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर बीबीएमबी की बैठक में अपना पक्ष प्रभावी ढंग से नहीं रख सकी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान केवल बयानबाजी में व्यस्त रहे, जबकि पंजाब असली लड़ाई में पीछे रह गया। इसके कारण आने वाले दिनों में राज्य के किसानों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।
जिला अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार अब इस मुद्दे पर अपनी विफलता को छिपाने के लिए दिखावा कर रही है और भाजपा कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान भटका रही है।
आज जो स्थिति उत्पन्न हुई है उसके लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है।
इस मौके सुरेश भाटिया, भारत भूषण वर्मा,अश्वनी गैंद,तरसेम मोदगिल, एडवोकेट मुनीश रल्हन,शाखा बग्गा, चिंटू हंस, अक्षय वशिष्ठ,गोबिंद राय,सुदामा,मनीष वशिष्ठ, गुलशन कुमार,शिवशंकर, नीलम शर्मा,मीना सूद,संतोष वशिष्ठ, गुरमिंदर कौर,अनीता,अमृता,वरुण पंडित,सागर शर्मा,कमल सैनी, प्रभजीत सिंह आदि उपस्थित थे।